एयरइंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने संसद में अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने खुद को एयरइंडिया का बाप बताया था, इसलिए उन्होंने कर्मचारी को धक्का दिया.
शिवसेना सांसद ने सदन में कहा कि मेरे साथ इस मामले में अन्याय हो रहा है और बिना जांच पड़ताल उनका मीडिया ट्रायल किया गया है. गायकवाड़ ने कहा कि मेरे संवैधानिक अधिकार का हनन हो रहा है. उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ अटेम्प्ट टू मर्डर का केस चला रही है जबकि वह खुद इस मामले में पीड़ित हैं.
मेरा क्या अपराध है कि जो बिना जांच के मेरा मीडिया ट्रायल किया जा रहा है. मैं पुणे से दिल्ली आ रहा था. मेरा बिजनेस क्लास टिकट था. लेकिन मुझे इकनॉमी में बिठाया गया. लेकिन सीट के लिए मेरा कोई विवाद नहीं हुआ. दिल्ली पहुंचने के बाद मैंने क्रू से कंप्लेंट बुक देने को कहा. मैंने कंप्लेंट दी तो एक व्यक्ति आया. उसने पूछा क्या प्रॉब्लम है. मैंने कहा क्या आप सीएमडी हो? मैंने बोला ड्रेस कोड से तो आप बैग उठाने वाले दिख रहे हो. उसके बाद दूसरा अफसर आया. मैं शांति से बात कर रहा था और वह चीख रहा था. मैंने पूछा आप कौन हो? तो वो बोला कि मैं एयर इंडिया का बाप हूं. उसने मुझसे पूछा कि मैं कौन हूं तो मैंने कहा में सांसद हूं. इस पर उसने कहा कि सांसद है तो क्या हुआ, नरेंद्र मोदी है क्या? ये बोलकर उसने मेरा कॉलर पकड़कर धक्का दिया. इस पर गुस्से में मैंने भी धक्का दे दिया.रवींद्र गायकवाड़, सांसद, शिवसेना
शिवसेना सांसद ने कहा कि मेरी गलती नहीं थी लेकिन फिर भी मुझे एयर इंडिया समेत सभी एयरलाइंस में बैन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके संवैधानिक अधिकारों पर आक्रमण हो रहा है. रवींद्र गायकवाड़ ने कहा कि वह टीचर रहे हैं इसलिए उनमें विनम्रता है. उन्होंने कहा कि वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश पर संसद से अपने स्वभाव के लिए क्षमा मांगते हैं. लेकिन वह उस अफसर से माफी नहीं मांगेंगे.
सदन में रवींद्र गायकवाड़ के बयान के बाद शिवसेना सांसदों ने नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि इस दौरान शिवसेना सांसदों ने गजपति राजू के साथ धक्का मुक्की भी की. इसके बाद बीजेपी सांसदों को बीच बचाव करना पड़ा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)