ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा में पुलिस पर हमला, SHO की मौत, कई अधिकारी जख्‍मी

इलाहबाद HC के आदेश पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची मथुरा पुलिस पर हमला हुआ, जिसमें कथित तौर पर एक धार्मिक संगठन का हाथ है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राजकीय उद्यान जवाहर बाग की 280 एकड़ सरकारी जमीन से एक धार्मिक समूह का अवैध कब्जा हटाने पहुंची स्थानीय पुलिस पर गुरुवार को हमला किया गया.

इस हमले में थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एसपी सिटी (मथुरा) मुकुल द्विवेदी समेत 5 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस डीजी कंट्रोल रूम ने थाना प्रभारी संतोष यादव की इस संघर्ष में मौत की पुष्टि की.

बताया जा रहा है कि इस झड़प में कब्जा करने वाले पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए हैं. जिस कथित धार्मिक संगठन के साथ पुलिस की झड़प हुई, उसका नाम ‘आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही’ बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस पर फायरिंग में SP सिटी जख्मी

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस मथुरा के जवाहरबाग इलाके में स्थित इस कब्जे को हटाने पहुंची थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाम करीब 5 बजे पुलिस ने जवाहर बाग को चारों तरफ से घेर लिया था. बाद में पुलिस अंदर घुस गई. कब्जा करने वालों ने नारेबाजी करते हुए इसका सख्त विरोध किया और वे हथियारों के साथ पुलिस से भिड़ गए.

पुलिस ने मौके पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू-गैस के गोले छोड़े. पुलिस बल के अंदर पहुंचते ही अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. कब्जा करने वालों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एसओ संतोष कुमार यादव की मौत हो गई, जबकि एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए.

जवाहर बाग में करीब 50 बीघा जमीन पर इन लोगों का कब्जा है. यह स्थान कभी उद्यान विभाग का पार्क था. जवाहर बाग पर कब्जा होने के बाद यहां आम लोगों का आना जाना बंद हो गया. पिछले 2 वर्ष से राजकीय उद्यान जवाहर बाग में कब्जा जमाए इन लोगों को हटाने के लिए पुलिस पिछले कई महीनों से तैयारी में जुटी हुई थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी ऑपरेशन जारी है. कुछ कहना सहीं नहीं होगा. पार्क को जल्द ही पूरी तरह से खाली करा लिया जाएगा. जबकि टीवी चैनलों की खबर के मुताबिक, कब्जे की जगह को खाली करा लिया गया है, लेकिन स्‍थ‍ि‍त‍ि तनावपूर्ण बनी हुई है. स्थानीय प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए 3 जिलों का पुलिस फोर्स भेजा है.

(इनपुट- भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×