दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच पाक जासूसी मामले में तीसरे जासूस को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने रमजान और सुभाष नाम के दो अन्य भारतीय जासूसों को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली पुलिस ने शोएब को जोधपुर से गिरफ्तार किया है. अपनी गिरफ्तारी की खबर सुनते ही शोएब अपने शहर जोधपुर भाग गया था.
पुलिस ने बताया कि शोएब 6 बार पाकिस्तान जा चुका है. उसकी मां और रिश्तेदार पाक में ही रहते है.
पाक जासूस शोएब की पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी. उसके पास से कई सीक्रेट दस्तावेज मिले है.रविंद्र यादव, एसीपी
जानकारी के अनुसार, शोएब पिछले 3-4 सालों से भारत विरोधी गतिविधियां कर रहा था. उसका पाकिस्तानी एंबेसी से अच्छा कनेक्शन था. इसके अलावा वह पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भी काम करता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)