ADVERTISEMENTREMOVE AD

नासिक से स्पेशल ट्रेन से भोपाल पहुंचे मजदूर,स्क्रीनिंग में सभी फिट

भोपाल के SDM के मुताबिक यहां सभी स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें सभी फिट पाए गए हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार और रेलवे ने अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था. अब यह ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से मजदूरों को लेकर उनके गृहराज्यों तक पहुंचने लगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के नासिक से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज सुबह भोपाल के पास मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंची. भोपाल के SDM के मुताबिक यहां सभी स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें सभी फिट पाए गए हैं. अब उन्हें बसों द्वारा उनके जिलों में पहुंचाया जाएगा. जहां उनकी दोबारा स्क्रीनिंग होगी और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर पर ले जाया जाएगा.

इससे पहले शुक्रवार को तेलंगाना से 1200 मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन रांची पहुंची है. रेलवे ने शुक्रवार को पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी थी. नासिक से भोपाल पहुंचने वाली ट्रेन इन्हीं में से एक थी. इसके अलावा जयपुर से पटना, नासिक से लखनऊ, कोटा से रांची (हतिया) और अलुवा से भुवनेश्वर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं.

इन स्पेशल ट्रेनों में केवल राज्य सरकारों द्वारा चिन्हित व्यक्तियों को ही आवाजाही की सुविधा दी जा रही है. मध्य रेलवे के CRPO ने बताया, स्पेशल ट्रेन राज्य सरकार द्वारा चिन्हित और पंजीकृत व्यक्तियों के लिए ही चलाई गई हैं. केवल राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर लाए गए व्यक्तियों को ही ट्रेन में जाने की अनुमति होगी.

कोटा में फंसे बच्चों के लिए रांची से स्पेशल ट्रेन

शनिवार को राजस्थान के कोटा से झारखंड के रांची के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई. कोटा के SP गौरव यादव ने ट्रेन निकलने के पहले बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी. इस ट्रेन में 1200 बच्चे जाने वाले हैं. ट्रेन शनिवार रात 9 बजे कोटा से निकलनी थी.

बता दें 17 मई तक सभी ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा अलग-अलग जगह फंसे श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और दूसरे व्यक्तियों की आवाजाही जारी रहेगी. इसके अलावा माल ढुलाई और पार्सल ट्रेन भी चालू रहेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×