ADVERTISEMENTREMOVE AD

जन्माष्टमीः कान्हा के दर्शन को मथुरा में जन्मभूमि पर उमड़े भक्त 

मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रीकृष्ण की नगरी ब्रज समेत देशभर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है. मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने पहुंचे हैं. आज रात 12 बजे कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. मथुरा के सभी प्रमुख मंदिरों में रात 12 बजे तक भजन कीर्तन और दर्शन का सिलसिला जारी रहेगा.

मथुरा में इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. जन्मभूमि मंदिर के साथ-साथ मथुरा के दूसरे प्रमुख मंदिरों को भी भव्य तरीके से सजाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृष्णनगरी में भव्य उत्सव की तैयारी

कान्हा के जन्म की प्रतीक्षा में पूरा ब्रजमण्डल उल्लास में डूबा हुआ है. हर ओर भगवान के जन्म की खुशियां छाई हुई हैं, बधाई गायन हो रहा है. इन दिनों ब्रज की छठा वैकुण्ठ से भी ज्यादा भव्य मालूम पड़ रही है. वैसे भी यहां माना जाता है कि भगवान के प्राकट्य समय पर आज भी देवतागण खुद उनकी एक झलक पाने के लिए ब्रज में उतर आते हैं.

इस मौके पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर, ठा. द्वारिकाधीश मंदिर, वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर, ठा. राधारमण मंदिर, ठा. राधावल्लभ मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, बरसाना के लाडलीजू मंदिर, गोवर्धन के दानबिहारी मंदिर, गोकुल, महावन व नन्दगांव के सभी मंदिरों में विशेष सजावट की गई है.

द्वारिकाधीश को पहनाई गई हीरे-जवाहरात जड़ित पोशाक

जन्मस्थान परिसर में स्थित भगवान कृष्ण की प्राकट्य भूमि और कारागार के रुप में प्रसिद्ध गर्भगृह के मूल स्वरुप में बिना कोई परिवर्तन किए उसे विभिन्न प्रकार की साज-सज्जा से दिव्य स्वरुप देने का प्रयास किया गया है.

इस मौके पर ठा. द्वारिकाधीश में ठाकुरजी के स्वरुप को कांकरोली में निर्मित हीरे-जवाहरात जडति पोशाक धारण कराई गई. मंदिर की सजावट दिल्ली से मंगाए गए विशेष फूलों से की गई है. वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी और आशीष गोस्वामी के अनुसार बिहारी जी के भक्तों की सबसे बड़ी इच्छा साल में एक बार ठाकुर जी के जन्मोपरांत रात्रि 2 बजे होने वाली मंगला आरती के दर्शन करने की होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×