पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल बदमाशों के साथ पंजाब पुलिस की मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पुलिस ने जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में 2-3 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है.
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ दोपहर में शुरू हुई, जब पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स अमृतसर से 20 किलोमीटर दूर भकना गांव में दो शूटरों जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुस्सा की तलाश में गई थी. ये दोनों फरार तीन निशानेबाजों में शामिल थे.
पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों गैंगस्टर गांव में छिपे हुए हैं. अमृतसर पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. दोनों ही शूटर पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले हैं. दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के लिए काम करते हैं.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की तफ्तीश में गिरफ्तार शूटर्स ने कई खुलासे किये थे. मनप्रीत, गोल्डी बराड़ और लॉरेश बिश्नोई का सबसे वफादार और सबसे खतरनाक शूटर है. मूसेवाला की हत्या के दौरान मनप्रीत ने ही AK-47 से पहली गोली चलाई थी. बाकी शूटर्स ने मृत पड़े सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ बारी बारी से अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की थी.
बता दें, 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पंजाब और दिल्ली पुलिस मूसेवाला की हत्या में शामिल बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)