सिक्किम के नाथू ला पहाड़ी दर्रे में मंगलवार, 4 अप्रैल को भारी हिमस्खलन (Sikkim Avalanche) आया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक सूचना मिली है कि हिमस्खलन में 7 पर्यटकों की मौत हो गयी है जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद बचाव राहत अभियान शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हिमस्खलन के दौरान 150 से अधिक पर्यटकों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली है. हिमस्खलन त्सोमगो के निकट लोकप्रिय पर्यटन स्थल 17 मिल पर आया है.
घायलों को राज्य की राजधानी गंगटोक के अस्पताल में लाया जा रहा है. बचाव और रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है."वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है, अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 27 लोगों को बरामद किया गया, जिनमें से सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 310 पर गंगटोक-नाटू ला जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर हिमस्खलन हुआ. उन्होंने कहा कि 5-6 वाहनों में सवार करीब 30 पर्यटक नाटू ला जा रहे थे, जो बर्फ में दब गए.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के जवान और 'प्रोजेक्ट स्वास्तिक' के तहत बीआरओ के जवान तुरंत कार्रवाई में जुट गए, और एक चौतरफा बचाव अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान घाटी से कुल 27 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें भारतीय सेना के नजदीकी चिकित्सा सुविधाओं में भर्ती कराया गया.
लेफ्टिनेंट कर्नल रावत ने कहा, दुर्भाग्य से सात पर्यटकों की मौत हो गई है. सेना, राज्य आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है.
अब तक 80 वाहनों में यात्रा कर रहे 350 फंसे पर्यटकों को सड़क से बर्फ हटाकर सुरक्षित निकाला जा चुका है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
कहां हैं नाथुला दर्रा?
नाथुला दर्रा चीन की सीमा पर स्थित है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण एक प्रमुख पर्यटन स्थल (Tourist Place) है.
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)