दिल्ली की मशहूर सिंगर शिवानी भाटिया की सोमवार रात यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में शिवानी के साथ मौजूद उनके पति निखिल भाटिया गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये हादसा मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सुप्रेसवे पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, शिवानी एक स्टेज शो करने के लिए अपने पति निखिल के साथ आगरा जा रही थीं.
मूल रूप से सीतामढ़ी की रहने वाली थी शिवानी
शिवानी भाटिया मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली थीं. वह पिछले कई सालों से दिल्ली के लाजपतनगर में अपने पति निखिल भाटिया के साथ रह रही थीं.
शिवानी भाटिया दिल्ली-एनसीआर और आसपास के शहरों में एक जाने-माने सिंगर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी थीं.
स्टेज शो के लिए आगरा जा रहीं थी शिवानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवानी भाटिया एक स्टेज शो के लिए अपने पति निखिल के साथ आगरा जा रही थीं. कार शिवानी के पति निखिल चला रहे थे. जैसे ही उनकी कार सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 89 तक पहुंची. अचानक उनकी कार आगे चल रहे किसी बड़े वाहन में पीछे से घुस गई.
पुलिस के मुताबिक, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार काफी रफ्तार में रही होगी. इसी वजह से कार के परखच्चे उड़ गए.
उपचार के दौरान हुई मौत
पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने दोनों को किसी तरह से कार से निकाला और नयति अस्पताल में भर्ती कराया. शिवानी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक, परिवार वाले शिवानी के शव को अपने साथ ले गए हैं. वहीं, निखिल को उपचार के लिए दिल्ली लाया गया है.
शिवानी भाटिया के गाने
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)