ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिरसा के डेरा मुख्यालय की तलाशी पूरी, हो सकते हैं कई खुलासे

कोर्ट कमिश्नर हाई कोर्ट को सौंपेंगे रिपोर्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में चल रहे तलाशी अभियान को खत्म घोषित कर दिया गया है. पुलिस और सुरक्षाबलों की मौजूदगी में तीन दिन तक तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. राम रहीम ने डेरे के भीतर पूरा साम्राज्य बसाया हुआ था. एक भरे-पूरे शहर की तरह. सरकार के अधिकारियों और पुलिस बल ने कोर्ट कमिश्नर की देखरेख में इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के पीआर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा के मुताबिक सोमवार से सिरसा में इंटरनेट, एसएमसए और रेल सेवाएं बहाल हो जाएंगी. हालांकि, कर्फ्यू अभी जारी रहेगा. सोमवार शाम को हालात की समीक्षा के बाद कर्फ्यू पर फैसला लिया जाएगा. वैसे सुबह और शाम कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी जा सकती है.

कोर्ट कमिश्नर सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपेंगे.

आपको याद दिला दें, डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख रहे राम रहीम को रेप केस में 20 साल की सजा सुनाई गई है. हाईकोर्ट ने ही डेरा मुख्यालय की तलाशी को मंजूरी दी थी. सर्च ऑपरेशन में पैरामिलिट्री के कमांडो और पुलिस के जवानों को शामिल किया गया ताकि किसी भी तरह के अप्रिय हालात से निपटा जा सके.

डेरा की तलाशी में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं. फिर वो राम रहीम की गुफा से साध्वियों के हॉस्टल तक सुरंग की बात हो, पटाखों की अवैध फैक्ट्री हो, प्लास्टिक करंसी हो या फिर बैन हो चुके नोट.

माना जा रहा है कि कोर्ट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट में डेरा को लेकर कई और अहम बातों का खुलासा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- राम रहीम के डेरे में तलाशी जारी,सुरंग से लेकर विस्फोटक तक सब मिला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×