ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीतापुर: फैक्ट्री में गैस रिसाव से 3 बच्चों समेत 7 की मौत

मरने वाले एक ही परिवार के लोग हैं, जिसमें से 3 बच्चे एक महिला और तीन पुरुष हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 6 फरवरी की सुबह एक दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव से सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं.

SDM बिसवां सुरेश कुमार ने बताया, "हमें यह पता चला है कि जलालपुर स्थित यह घटना एक एसिड फैक्ट्री में गैस रिसाव के चलते हुई है. लेकिन यह अभी जांच का विषय है. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना की सूचना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची. साथ ही डीएम और एसपी भी घटना का जायजा लेने पहुंचे. पुलिस अधीक्षक (एसपी) एलआर कुमार ने बताया कि मरने वाले एक ही परिवार के लोग हैं, जिसमें से 3 बच्चे एक महिला और तीन पुरुष हैं.

कैसे हुआ ये हादसा?

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, बगल वाली फैक्ट्री से तेजाब रिस कर आ गया था जिसकी वजह से गैस बन गई और यह हादसा हो गया. विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच रही है. फैक्ट्री में बहुत ज्यादा बदबू और गैस की वजह से जांच करने में मुश्किलें आ रहीं हैं. वहीं लखनऊ से भी विशेषज्ञों की टीम सीतापुर के लिए रवाना हो गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश देने के साथ घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव राहत देने को कहा है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×