ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली स्टेशन पर मंडुवाडीह एक्सप्रेस के 6 कोच पटरी से उतरे

हादसे की वजह से कई ट्रेनों के रूटों में किया गया बदलाव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. मण्डुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन घटना के बाद ट्रेन मुसाफिरों में अफरा-तफरी जरूर मच गई.

हादसे के वक्त ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे. घटना के बाद रेलवे इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर ट्रेन कोच के पटरी से उतरने के पीछे क्या वजह रही.

डिब्बों के पटरी से उतरने पर स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे जब ट्रेन संख्या -12582 मंडुवाडीह एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या-13 से रवाना हो रही थी. इसी दौरान तेज आवाज आई, जिसके बाद मुसाफिरों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन रुकते ही फौरन यात्री ट्रेन से बाहर निकले. देखा कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. 6 डिब्बे पटरी से उतरे थे, जिनमें एक वातानुकूलित कोच, एक स्लीपर कोच, तीन जनरल कोच और एक इंस्पेक्शन कोच शामिल है.

गनीमत यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. इसके बाद रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे. जांच की जा रही है कि आखिरकार क्या वजह थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ. ट्रेन में मौजूद यात्रियों को देर रात दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट बदले गए

हादसे के बाद देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर ट्रेनों का ट्रैफिक प्रभावित हुआ. रात में ही दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को हटाने के लिए एक्सिडेंट रिलीफ स्टाफ मौके पर पहुंच गया था.

हालांकि, ट्रेन के डिरेल होने की वजह से नई दिल्ली आने - जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया. इस वजह से कई ट्रेनें लेट भी हुईं.

नई दिल्ली स्टेशन पर पहले भी हो चुके हैं हादसे

बता दें कि ये कोई पहली मौका नहीं है जब नई दिल्ली रेलने स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतरी हो. साल 2017 में ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इससे चंद मिनटों की दूरी पर कई ट्रेने पटरी से उतर चुकी हैं. सितंबर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ठीक पहले रांची राजधानी के कोच पटरी से उतरे थे.

इसके कुछ दिन बाद ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जम्मू राजधानी का गार्ड कोच पटरी से उतर गया था. इसके अलावा अगस्त में ईएमयू ट्रेन के डिब्बे भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×