ADVERTISEMENTREMOVE AD

RSS स्वयंसेवक की हत्या के आरोप में CPI-M के 6 कार्यकर्ता गिरफ्तार

कन्नौर में 27 वर्षीय RSS स्वयंसेवक सुजीत की हत्या के आरोप में बुधवार रात CPI(M) के 6 कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल के कन्नौर जिले में 27 वर्षीय RSS स्वयंसेवक सुजीत की हत्या के आरोप में बुधवार रात CPI(M) के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं की पहचान श्रीजयन, जॉय जोसेफ, प्रशांथ, प्रबेश, लिबिन और आकाश के तौर पर की है. ये सभी कुन्नौर जिले के ही निवासी हैं.

पुलिस का कहना है कि सुजीत पर किए गए जानलेवा हमले में 20 लोगों का गैैंग शामिल था. CPI(M) कार्यकर्ताओं ने पापीनेसेरी स्थित सुजीत के घर में घुसकर उसके वृद्ध माता-पिता और भाई के सामने निर्ममता से मारा. सुजीत के भाई को भी चोटें आईं.

बीजेपी ने इस घटना के लिए CPI(M) को जिम्मेदार ठहराया, जबकि मार्क्सवादी पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी लेने से बचते हुए एक स्थानीय लड़की की बेइज्जती से संबंधित घटना कहा है.

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इस घटना को 2014 में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी CPI(M) के जिला सचिव पी जयराजन की गिरफ्तारी की शर्मिंदगी से उबरने के लिए अंजाम दिया गया.

CPI(M) और बीजेपी के बीच अक्सर होने वाली झड़पों के गवाह इस शहर में हिंसा की यह घटना कुछ समय की शांति के बाद देखने को मिली.

बुधवार की सुबह, RSS सेवा केंद्र और एक बीजेपी कार्यकर्ता के आवास पर देसी बम फोड़े गए. पर इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×