तबू एक कमाल की अदाकारा और बेहतरीन इंसान है. तबू का जन्म 4 नवंबर 1971 को कोलकाता में हुआ था. उनका पूरा नाम तबस्सुम है.
जब तबू छोटी थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. वह शुद्ध शाकाहारी हैं लेकिन उनका कहना है कि उनकी मां बेहद ही लजीज बिरयानी बनाती हैं.
अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली तबू के बारे में आप कई बाते नहीं जानते होंगे. तो चलिए आपको कुछ ऐसी ही इंटरेस्टिंग बातें बताते हैं और वो भी तबू की जुबानी. लेकिन पहले इन खास बातों पर नजर डाल लीजिए.
- शेक्सपियर के लिखे हुए प्लेज के किरदार को दमदार तरीके से निभाने वाली तबू ने कभी भी शेकसपियर की किताब को छुआ तक नहीं. लेकिन स्क्रिप्ट पढ़ते ही उन्हें वो सभी रोल पसंद आ गए.
- तबू हैदर में काम नहीं करना चाहती थीं क्योंकि उसमें उन्हें एक मां का किरदार निभाना था. लेकिन जब उन्हें पता चला की वो शाहिद की मां का रोल अदा करने वाली हैं तो तबू इस रोल के लिए तैयार हो गईं.
- तबू भूटान में जाकर मंडाला बनाना सीख रहीं हैं लेकिन वहां के भिक्षुओं को लगता है कि तबू के हाथ उतने कुशल नहीं हैं.
- फिल्म न चलने से तबू को निराशा नहीं होती बल्कि उन्हें निराशा तब होती है जब उन्हें लगता है कि वह अपना रोल सही से नहीं निभा पाई.
- जब तबू से पूछा गया की वो कौन सा किरदार निभाना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह एक योद्धा का किरदार अच्छे से निभा पाएंगी.
- तबू को लगता है कि वो सीरियस रोल करती हैं और वह उसमें बेहद खुश हैं क्योंकि उनके रोल वुमेन सेंट्रिक नहीं होते.
तबू के जन्मदिन पर देखें द क्विंट के साथ विशेष बातचीत-
(ये स्टोरी सबसे पहले साल 2016 में पोस्ट की गई थी. क्योंकि आज तबू का जन्मदिन है तो इसलिए इस स्टोरी को फिर से पब्लिश किया गया है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)