ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी ने हाथरस रेप पर तोड़ी चुप्पी-उम्मीद जल्द फांसी होगी

ईरानी ने कहा कि उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ट्रायल होगा और आरोपियों को जल्द फांसी की सजा सुनाई जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की दलित लड़की के गैंगरेप पर महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर लगातार सवाल उठ रहे थे. अब एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो उम्मीद करती हैं कि आरोपियों को जल्द ही फांसी की सजा होगी. हाथरस में 14 सितंबर को लड़की के गैंगरेप से पूरे देश में गुस्सा है. देशभर में पीड़िता के लिए इंसाफ मांगा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकनॉमिक्स टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, स्मृति ईरानी ने कहा कि महिलाओं के मुद्दे, राजनीतिक मुद्दे नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मुद्दे हैं. ईरानी ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है और वो सीएम द्वारा आश्वस्त महसूस करती हैं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की एक अधिकारी ने परिवार और इंचार्ज अधिकारियों से संपर्क किया है.

“मैंने व्यक्तिगत रूप से इस मामले को लेकर यूपी के सीएम और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बात की थी. मैंने संपर्क किया क्योंकि मैं जल्द न्याय सुनिश्चित करना चाहती थी. SIT की घोषणा की गई है. सीएम ने हमें आश्वासन दिया है कि आरोपियों को सबसे कठोर सजा मिलेगी, जो मुझे उम्मीद है कि उन्हें फांसी होगी.”
स्मृति ईरानी, महिला और बाल विकास मंत्री

ईरानी ने कहा कि उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ट्रायल होगा और आरोपियों को जल्द फांसी की सजा सुनाई जाएगी.

सरकार का बचाव करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को देखा जा सकता है कि कैसे सभी जिलों में महिलाओं के लिए वन-स्टॉप संकट केंद्र काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए राज्य और समाज को एक साथ आना होगा, और आने वाली पीढ़ियां समझती हैं कि मजबूत न्यायिक व्यवस्था कानून तोड़ने वालों को तुरंत सजा देगी. इससे भी जरूरी बात ये है कि राजनीतिक विचारधारा की परवाह किए बिना, मानसिकता बहस का मुद्दा है, इसे संबोधित करने की आवश्यकता है, क्योंकि महिलाओं के मुद्दे राजनीतिक मुद्दे नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मुद्दे हैं.”

हाथरस, बलरामपुर में रेप की घटनाएं

15 दिनों तक अस्पताल में लड़ने के बाद हाथरस पीड़िता की 29 सिंतबर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद घरवालों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने आधी रात को उसका अंतिम संस्कार कर दिया और परिवार को शामिल भी नहीं होने दिया. इसके बाद, दलित समाज के लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया, जिसने हिंसक रूप ले लिया. 14 सितंबर को गांव के ही चार लोगों ने लड़की का रेप किया था.

वहीं, 30 सितंबर को यूपी के ही बलरामपुर से एक 22 साल की लड़की के साथ रेप और मर्डर की वारदात सामने आई है. बलरामपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×