ADVERTISEMENTREMOVE AD

लद्दाख में बर्फीले तूफान की चपेट में चार की मौत,छह की तलाश जारी 

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बर्फ में फंसे सैनिक हैं आम नागरिक 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में बर्फीले तूफान की जद में आकर चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि अब भी बर्फ कम से कम छह लोग दबे हुए हैं. सेना और पुलिस के लोग बचाव अभियान में लगे हुए हैं. लद्दाख के खारदुंगला में शुक्रवार सुबह एक वाहन अचानक आए हिमस्खलन की चपेट में आ गया. सीमा सड़क के संगठन के मुताबिक एक बर्फीला चट्टान सड़क के ऊपर जा गिरा, जिससे गाड़ी उसकी चपेट में आ गई. इससे गाड़ी में सवार कई लोग दब गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइनस 15 डिग्री में बचाव कार्य जारी

अभी यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक में सवार लोग आम नागरिक हैं या सुरक्षाकर्मी. इस समय लद्दाख का तापमान माइनस 15 डिग्री से भी नीचे हैं. ऐसे में सेना को अपने बचाव और राहत अभियान में दिक्कत आ रही है. लोगों की बचाने की कोशिश जारी है.

इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में लेह की डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने कहा कि कुछ नागरिकों के बर्फ में दबे होने की आशंका है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है के वे लोग बर्फ हटा रहे थे. इससे बर्फ का बड़ा टुकड़ा नीचे गिर गया. ट्रक के इसी बर्फ के टुकड़े की चपेट में आने की. उन्होंने कहा कि इसमें दस लोग फंसे हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी, एसडीआरएफ और पुलिस बचाव अभियान में

हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य का जिम्मा उठा लिया था. खबरों के मुताबिक पुलिस, आर्मी और एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से बचाव अभियान चला रहे हैं. कुछ न्यूज चैनलों में कहा गया गया है कि पर्यटकों का एक दल गाड़ी से उस इलाके में पहुंचा था, जिस पर बड़ा बर्फ का टुकड़ा गिर गया था.ताजा समाचार मिलने तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. जो सात लोग फंसे हुए हैं उन्हें जल्दी निकालने की कोशिश जारी है. स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य की निगरानी कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×