ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन

शाम करीब 6.55 को स्वामी अग्निवेश ने आखिरी सांस ली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रसिद्ध आर्य समाज के नेता स्वामी अग्नीवेश (Swami Agnivesh) का 11 सितंबर को दुखद निधन हो गया है. दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायलरी साइंस में उनका लिवर सिरोसिस बीमारी का इलाज चल रहा था. वहीं पर उन्होंने शाम करीब 6.55 को आखिरी सांस ली. स्वामी अग्निवेश कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेखिका और एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ ने स्वामी अग्निवेश के निधन पर लिखा है कि 'स्वामी अग्नवेश जी सही मायने में सत्य के साथ खड़े होने वाले तपस्वी थे. वो अहिंसा, मानवाधिकार, संवाद, संवैधानिक मूल्यों को सबसे ऊपर रखते थे. लेकिन उन पर हिंसक हमला किया गया'

स्वामी अग्निवेश का जाना दुखद: प्रशांत भूषण

वकील प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर लिखा कि स्वामी अग्निवेश का जाना बहुत दुखद है

'स्वामी अग्निवेश का जाना बहुत दुखद, उन्होंने मानवता और संयम के साथ बड़ी लड़ाइयां लड़ीं. जिन बहादुर लोगों को मैं जानता हूं वो उनमें से थे. वो लोगों के लिए बड़ी रिस्क लेने तैयार रहते थे. 2 साल पहले उनके साथ झारखंड में BJP-RSS के लोगों ने मार पिटाई की. '
प्रशांत भूषण, वकील

हरियाणा में शिक्षा मंत्री रहे थे स्वामी अग्निवेश

स्वामी अग्निवेश का जन्म 21 सितंबर 1939 को हुआ था. स्वामी अग्निवेश तमाम समाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए प्रसिद्ध थे. 1970 के दशक में उन्होंने आर्य सभा नाम की पॉलिटिकल पार्टी बनाई थी. वो हरियाणा से विधायक चुने गए और राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे. स्वामी अग्निवेश 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का भी हिस्सा रहे. लेकिन बाद में उस आंदोलन से वो अलग हो गए थे. स्वामी अग्निवेश रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रहे थे.

स्वामी अग्निवेश सामाजिक सक्रियता के विभिन्न क्षेत्रों में शामिल हैं, जिसमें कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं की मुक्ति के खिलाफ अभियान शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×