सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते करीब डेढ़ करोड़ यूजर्स का डेटा पब्लिक हो गया. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, फेसबुक की शेयरिंग सेटिंग में एक बग पाया गया, जिसके चलते फेसबुक की शेयरिंग सेटिंग में गड़बड़ी आ गई और यूजर्स का प्राइवेट डेटा पब्लिक हो गया.
फेसबुक ने इसको लेकर खेद जताया है. जारी बयान में कहा गया है कि ये गड़बड़ियां 18 मई से 27 मई के बीच सामने आई थीं. कंपनी के प्राइवेसी ऑफिसर ईरिन इग्न ने बयान जारी कर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का बात सार्वजनिक की.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गड़बड़ी को अब सुधार लिया गया है.
क्या थी गड़बड़ी?
फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग में बग आ जाने के चलते, यह यूजर्स की प्राइवेट पोस्ट को भी पब्लिक कर दे रहा था. भले ही यूजर ने किसी भी पोस्ट को प्राइवेट सेटिंग में जाकर ‘फ्रेंड्स’, ‘स्पेशिफिक फ्रेंड’ या ‘ओनली मी’ ही सिलेक्ट क्यों न कर रखा हो.
हैंडसेट कंपनियों के साथ डेटा लीक करने की आई थी खबर
इससे पहले खबर आई थी कि फेसबुक ने ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट समेत करीब 60 हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों के साथ डेटा साझा करने के लिए साझेदारी की है. इन कंपनियों की पहुंच यूजर्स और उनके दोस्तों के डेटा तक होगी.
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था. बता दें कि अभी हाल ही में फेसबुक को 8.7 करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी के आरोप में कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी, वो विवाद अभी पूरा नहीं थमा कि अब ये रिपोर्ट सामने आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने शनिवार को इन साझेदारी समझौतों का पर्दाफाश किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)