ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में बर्फ खिसकने से सेना के 4 जवानों की मौत

हिमस्खलन से एक महीने में 12 मौतें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में आए एवलॉन्च में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई है. सेना के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सेना के एक शिविर में हुए हिमस्खलन में तीन सैनिकों की जान चली गई. इसके अलावा गुरेज सेक्टर में गश्त करता एक जवान हिमस्खलन के चपेट में आ गया. जिससे उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मंगलवार को खबर आई थी कि कश्मीर के कुछ जिलों में हुई हिमस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में कई जवान लापता हैं. तलाश और बचाव अभियान मंगलवार देर शाम तक चला लेकिन खराब मौसम के कारण उसे स्थगित करना पड़ा. हालांकि, बुधवार सुबह बचाव अभियान फिर शुरू किया गया.

एक और घटना में बांदीपुरा जिले में गुरेज सेक्टर के दावर इलाके में सेना का पैदल गश्ती दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया जिसमें दो जवान फंस गए थे. फिलहाल उनके मिलने की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

हिमस्खलन से एक महीने में 12 मौतें

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में लगभग 18 हजार फुट की ऊंचाई पर गश्त कर रहा सेना का एक दल 30 नवंबर को हिमस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे दो जवानों की मौत हो गई थी. इससे पहले 19 नवंबर को को सियाचिन में ही हिमस्खलन से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 4 सेना के जवान और 2 आम लोग शामिल थे. फिलहाल आज हुई मौतों को मिलाकर अबतक 12 लोगों की मौत की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×