ADVERTISEMENTREMOVE AD

सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार का इस्‍तीफा, निजी कारणों से छोड़ा पद

तुषार मेहता बन सकते हैं नए सॉलिसीटर जनरल

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके लिए उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है.

इससे पहले हाल ही में अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था. शुक्रवार को रंजीत कुमार ने कानून मंत्रालय को अपना इस्तीफा भेजा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एडिशनल सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने भी उनके इस्तीफे की पुष्टि की है.

0
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जून 2014 में बनाया गया था सॉलिसीटर जनरल

रंजीत कुमार के नजदीकी लोगों के मुताबिक, उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. बता दें कि सॉलिसीटर जनरल देश का दूसरा सबसे लॉ ऑफिसर का पद है.

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद जून 2014 में उन्हें सॉलिसीटर जनरल नियुक्त किया गया था. इस पद पर उनका दूसरा कार्यकाल हाल ही में शुरू हुआ था. वह सुप्रीम के सीनियर वकील रहे हैं. कुछ महीने पहले यह चर्चा थी कि सुप्रीम कोर्ट के जज के लिये उनके नाम पर विचार हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुषार मेहता बन सकते हैं नए सॉलिसीटर जनरल

रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद ऐसी खबरें हैं कि तुषार मेहता देश के नए सॉलिसीटर जनरल बन सकते हैं. फिलहाल वह एडिशनल सॉलिसीटर जनरल हैं. राइट टू प्राइवेसी, रोहिंग्या शरणार्थी समेत कई मामलों में मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में सरकार का पक्ष जोरदार तरीके से रखा है.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×