ADVERTISEMENTREMOVE AD

Somalia: 21 मौतों के बाद नाकाम हो पाया आतंकी हमला, होटल से 106 को बचाया

इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक आतंकवादी समूह अल-शबाब ने ली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) में एक होटल पर आतंकवादी समूह अल-शबाब (Al Shabab) का हमला कंट्रोल कर लिया गया है. सोमालिया के सुरक्षा बलों ने बताया कि उन्होंने एक होटल (हयात) के अंदर फंसे 106 लोगों को बचा लिया है. यह हमला शुक्रवार रात को किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीबीसी में छपी खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 30 घंटे तक चले इस संघर्ष में करीब 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 117 घायल हो गए. अधिकारियों का कहना है कि होटल को दोबारा लेने की लड़ाई अब खत्म हो गई है.

हमलावरों ने मोगादिशु के हयात होटल में घुसने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया था.

इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक आतंकवादी समूह अल-शबाब ने ली है.

शुक्रवार रात और शनिवार के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण लड़ाई के बाद होटल काफी हद तक नष्ट हो चुका है.

फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एजेंस फ्रांस-प्रेसे ने एक सुरक्षा कमांडर का हवाला देते हुए बताया था कि सभी हमलावरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.

मई में राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद के पदभार संभालने के बाद शुक्रवार को हुआ यह हमला इस तरह की पहली बड़ी घटना थी.

अल शबाब एक दशक से ज्यादा वक्त से सोमाली सरकार को गिराने के लिए संघर्ष कर रहा है. यह इस्लामी कानून की कठोर व्याख्या के आधार पर अपना शासन स्थापित करना चाहता है.

बता दें हयात एक ऐसा होटल है जो सांसदों और अन्य सरकारी अधिकारियों के बीच लोकप्रिय है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×