जम्मू कश्मीर में अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के नए चीफ मोहम्मद अशरफ सेहराई का बेटा आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ गया है. एके 47 राइफल के साथ उसकी फोटो भी वायरल हो रही है.
जम्मू- कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘ सेहराई का 26 साल का बेटा जुनैद अशरफ हिजबुल में शामिल हो गया है.''
15 साल बाद गिलानी ने हुर्रियत के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने 19 मार्च को तहरीक-ए-हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया था. पिछले 15 साल से वे इस पद पर बने हुए थे. उनकी जगह अब सेहराई को इस संगठन का चेयरमैन बनाया गया.
तहरीक-ए-हुर्रियत गिलानी की अगुवाई वाली हुर्रियत समूह का एक घटक है. जमात-ए-इस्लामी में फूट के बाद अगस्त 2004 में इसका गठन किया गया था.
जुमे की नमाज की बाद हुआ था गायब
सेहराई का बेटा जुनैद अशरफ शुक्रवार से ही गायब था. परिवार वालों के मुताबिक जुमे की नमाज के बाद से ही वो लापता था. गायब होने के बाद परिवार ने लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अब अचानक सोशल मीडिया पर एके 47 के साथ उसकी तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में जुनैद का नाम, पिता का नाम, कोड नेम, पता लिखा है. अधिकारी ने बताया कि,
जुनैद अशरफ की एके-47 लिए, आर्मर वेस्ट पहने तस्वीर सोशल मीडिया पर शनिवार वायरल हो रही है. फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है.
MBA तक पढ़ा है जुनैद
सेहराई का बेटा जुनैद अशरफ कश्मीर यूनिवर्सिटी से एमबीए तक पढ़ा है. जुनैद की उम्र लगभग 30 साल है. हिजबुल मुजाहिद्दीन ने उसे अमार भाई नाम दिया है.
ये भी पढ़ें- जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का बलिदान उजागर करेंगे विधु विनोद चोपड़ा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)