पांच राज्यों में मिली हार को देखते हुए कांग्रेस(Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,पंजाब गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें. उनमें पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं. इसकी जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने ट्वीट कर दी. सोनिया गांधी का यह कदम रविवार को कांग्रेस नेतृत्व की बैठक के बाद आया है.
कांग्रेस कार्यसमिति ने कहा कि सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी रहेंगी और उन्हें संगठनात्मक मुद्दों के समाधान के लिए "प्रभावी और तत्काल कदम" उठाने के लिए अधिकृत किया है.
कांग्रेस द्वारा लिए इस फैसले में पंजाब के पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और यूपी के अजय कुमार लल्लू भी शामिल हैं.गौरतलब है कि इनमें से राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस की कमान नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपी थी,वहीं,यूपी कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी ने अजय कुमार लल्लू को.
13 मार्च को हुई थी CWC की बैठक
इससे पहले 13 मार्च को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी,जिसमें सोनिया गांधी के आगे पार्टी प्रेसिडेंट बने रहने पर मुहर लग गई है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक बैठक में सोनिया गांधी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ इस्तीफा देने की भी पेशकश की थी, लेकिन वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने इसे नामंजूर कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)