ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना को लेकर सोनिया गांधी ने सेंट्रल कंट्रोल रूम गठित किया

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर एक सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर एक सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया है. इसके जरिए मानवीय मदद के लिए राज्य संगठनों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती सोनिया गांधी ने 'सेंट्रल कंट्रोल रूम' की स्थापना को मंजूरी दी है. जिसमें सांसद राजीव साटव, पूर्व विधायक देवेंद्र यादव और कांग्रेस सचिव मनीष चतरथ शामिल हैं. सभी कोरोना वायरस से संबंधित मामलों के लिए समन्वय स्थापित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संबंधित जानकारियों को अपडेट किया जाएगा

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि कंट्रोल रूम कोरोनावायरस को ले कर हो रहे काम की नियमित मोनिटरिंग करेगा साथ ही साथ इससे संबंधित किसी जानकारी को लगातार अपडेट करेगा. साथ ही राज्य सरकारों की चिकित्सा तैयारियों के साथ-साथ पार्टी और राज्य एजेंसियों द्वारा राहत कार्य के बारे में भी अपडेट करेंगी.

सेंट्रल कंट्रोल रूम , एआईसीसी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल के मार्गदर्शन और निगरानी के तहत कार्य करेगा.

एआईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सेंट्रल कंट्रोल रूम की स्थापना का सुझाव दिल्ली में राज्य के नेताओं ने शनिवार को दिया था,जिसका मुख्य उद्देश्य था राज्यों के साथ तालमेल बनाना.एआईसीसी ने इस बात पर भी जोर दिया और सुझाव दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष को पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ नियमित आधार पर बातचीत करने की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×