ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस CWC में उठी मांग, पार्टी की जिम्मेदारी संभाले राहुल!

सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी शामिल नहीं हुई, पर पार्टी की कमान सोनिया गांधी ही संभालेंगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस वर्किंग कमेटी में आज सोमवार को राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का निर्णय एक बार फिर टल गया. सोनिया गांधी को एक और साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है.

पार्टी में फैसले लेने वाली शीर्ष संस्था सीडब्ल्यूसी बैठक में सोनिया गांधी हेल्थ रीजंस की वजह से शामिल नहीं हो सकीं थी. इससे ये साफ हो गया था कि राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने में अभी थोड़ा वक्त है और सोनिया ही पार्टी की अध्यक्ष रहेंगी.

हालांकि, सोमवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह मांग उठाई गई कि राहुल गांधी को अब पार्टी की कमान संभाल लेनी चाहिए क्योंकि पिछले कुछ वक्त में राहुल ने कई मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाया है जिससे पार्टी में पाॅजिटिव संदेश गया है.

आंतरिक चुनाव के लिए मांगा वक्त

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी के आंतरिक चुनाव के लिए एक साल का वक्त और मांगा है.

पार्टी ने इसके पीछे वजह यह दी है कि चुनाव कराने के लिए बहुत कम वक्त बचा है और पार्टी अगले साल होने वाले चुनावों पर फोकस करना चाहती है.

मोदी पर जमकर बरसे राहुल

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने टीवी चैनलों पर बैन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है और असहमति की आवाज को दबाना चाहती है, राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने सिविल सोसायटी को सवाल पूछने से रोका जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों को बंद किया जा रहा है और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. राहुल ने ओआरओपी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×