ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी ने CWC में अंतरिम अध्यक्ष पद से हटने की इच्छा जताई

लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निवेदन किया कि वो पद पर बनी रहें.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की वर्चुअल मीट में कहा है कि उनको अंतरिम अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाए. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निवेदन किया कि वो पद पर बनी रहें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंबे वक्त से कांग्रेस में पार्टी के नेतृत्व को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं लेकिन हाल में फिर चर्चा तेज हुई है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेटर लिखकर 23 बड़े नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस को पूर्णकालिक नेतृत्व मिलना चाहिए जो जमीन पर सक्रिय हो. इस बीच कई रिपोर्ट्स में पहले से ही ये कहा जा रहा था कि सोनिया गांधी अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं. खबरें ये भी हैं राहुल गांधी भी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं हैं.

0

23 नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा था लेटर

बैठक से पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद समेत 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को लेटर लिखकर कहा कि कांग्रेस को पूर्णकालिक नेतृत्व मिलना चाहिए जो जमीन पर सक्रिय हो और कांग्रेस मुख्यालय और प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के मुख्यालय में भी उपलब्ध हो. ऐसे में बैठक में असंतुष्ट नेताओं की तरफ से उठाए गए मुद्दों पर चर्चा और बहस होने की भी संभावना है. इन नेताओं ने प्रदेश इकाइयों के सशक्तिकरण और केंद्रीय संसदीय बोर्ड के गठन जैसे सुधार लाकर संगठन में बड़ा बदलाव करने का अनुरोध किया है.

कांग्रेस के कई बड़े नेता सोनिया और राहुल के पक्ष में

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को ट्वीट कर कहा था- ''मेरा मजबूती से मानना है कि सोनिया गांधी जी को इस अहम मोड़ पर पार्टी का नेतृत्व करते रहना चाहिए, जहां लड़ाई हमारे लोकतंत्र के लोकाचार को बचाने की है. उन्होंने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन अगर उन्होंने अपना मन बना लिया है, तो मेरा मानना है कि राहुल गांधी को आगे आना चाहिए और कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए क्योंकि देश के सामने हमारे संविधान-लोकतंत्र को बचाने की बड़ी चुनौती है.''

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है, ‘‘कांग्रेस को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो केवल कुछ लोगों के लिए नहीं बल्कि पूरी पार्टी, सभी कार्यकर्ताओं और देश के लिए स्वीकार्य हो. गांधी परिवार इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×