कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के विदेश चली गई हैं. उनके साथ राहुल गांधी भी हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. सोनिया दो हफ्ते में लौटेंगी लेकिन राहुल एक हफ्ते में लौट आएंगे. इसका मतलब ये हुआ कि सोनिया सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र के पहले चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.
संसद का मॉनसून सत्र बेहद अहम रहने वाला क्योंकि विपक्ष से उम्मीद की जाती है कि इस सत्र में वो सरकार से कोरोना कंट्रोल में नाकामी, तबाह हुई अर्थव्यवस्था और चीन के नापाक मंसूबों पर हमारे जवाब को लेकर सवाल पूछेगा.
सोनिया सालाना रूटीन चेकअप के लिए विदेश गई हैं. बताया जा रहा है कि जब प्रियंका गांधी सोनिया के पास पहुंचेंगी तो राहुल देश लौट आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश जाने से पहले सोनिया गांधी ने संसदीय रणनीति समूह के साथ बैठकें की हैं और प्रमुख मुद्दों को उठाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में उन्होंने दोनों सदनों में पार्टी के नेताओं के बीच बेहतर तालमेल के निर्देश दिए हैं.
इस बार अलग होगा सत्र
संसद का ये सत्र कुछ अलग होने वाला है, क्योंकि कोरोना के कारण इसकी कार्यवाही कुछ अलग ढंग से होगी. सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए कई तरह के नियम कायदों को फॉलो किया जाएगा. हर सांसद की चेकिंग होगी और दोनों सदनें की बैठकें भी अलग-अलग होंगी. राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से एक बजे तक चलेगी, जबकि लोकसभा की बैठकें दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक चलेंगी. सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा. सत्र में कोई छुट्टी नहीं होगी और लगातार 18 दिन कार्यवाही होगी. सत्र के पहले दिन राज्यसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इस बार जीरो ऑवर भी आधे घंटे का ही होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)