ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिओम यादव बोले-मायावती से गठजोड़ अखिलेश के घुटना टेक रहने तक 

एसपी विधायक हरीओम यादव ने कहा है कि एसपी-बीएसपी का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से एसपी विधायक हरिओम यादव दुखी हो गए हैं. विधायक ने कहा है कि एसपी-बीएसपी का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा. उन्होंने कहा है कि यहां ये गठबंधन तभी तक चल सकता है, जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्षजी 'बहनजी' की हां में हां मिलाते रहेंगे और घुटने टेकते रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधायक हरिओम यादव फिरोजाबाद के सिरसागंज से विधायक हैं और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के धुर विरोधी हैं. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तो उन्होंने ये तक कह दिया कि फिरोजाबाद से एसपी के वर्तमान एमपी और रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव अगला लोकसभा चुनाव हारने जा रहे हैं. हरिओम यादव का तो ये तक कहना है कि एसपी-बीएसपी का गठबंधन कहीं भी कामयाब हो जाए लेकिन फिरोजाबाद में तो ये फेल ही होगा.

हरिओम यादव के बागी सुर साफ सुनाई दे रहे हैं. उन्होंने शिवपाल यादव की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें यूपी की राजनीति में बड़ा नेता बताया. साथ ही प्रोफेसर रामगोपाल यादव को बीजेपी का एजेंट बोलते हुए उन्होंने जमकर वार किए. हरिओम यादव ने साफ कर दिया है कि आने वाले चुनावों में जरूरी नहीं है कि वो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का सपोर्ट करेंगे. विधायक ने कहा कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ेंगे. यदि नहीं लड़ते हैं तो जनता जो फैसला करेगी वहीं हम करेंगे. उनके लिए पहले नेता शिवपाल सिंह यादव हैं और जो वो कहेंगे उसी के हिसाब से हरिओम यादव काम करेंगे.

आपको बता दें कि बीते शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव को एक साथ लड़ने का निश्चय किया. दोनों ही पार्टियों ने सूबे की 80 सीटों में से 38-38 सीटें आपस में बांट ली हैं और 2 सीटें आरएलडी जैसे सहयोगियों के लिए छोड़ दी हैं. साथ ही अमेठी और रायबरेली की सीटों पर वो कांग्रेस के सामने कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें