अहमदाबाद से गुवाहाटी तक स्पाइसजेट की विमान से यात्रा करनेवाले दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये यात्री 25 मई को अहमदाबाद से गुवाहाटी पहुंचे थे. एयरलाइंस ने 27 मई को जानकारी दी कि, दो यात्रियों का कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किया गया है, जिसके बाद संपर्क में आए यात्रियों की पहचान की जा रही है. बता दें, करीब दो महीने के अंतराल के बाद देश में 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू की गई थी.
अहमदाबाद-दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट से की थी यात्रा
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए स्पाइसजेट की उड़ान में 25 मई को यात्रा करने वाले दो यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इन यात्रियों ने एसजी-8194 (अहमदाबाद-दिल्ली) और एसजी-8152 (दिल्ली-गुवाहाटी) में यात्रा की थी.’’ एयरलाइन ने कहा,
‘’गुवाहाटी पहुंचने के बाद यात्रियों के नमूनों की जांच की गई थी और इन्हें क्वारंटीन में रखा गया था. जांच रिपोर्ट 27 मई को आयी. चालक दल को क्वॉरंटीन में भेजा गया है और स्पाइसजेट सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग स्थापित करके उन यात्रियों को सूचित कर रही है, जिन्होंने इन लोगों के साथ यात्रा की थी.’’
एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट में भी मिला था कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा कर रहा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. 27 मई को एयर इंडिया की ओर से कहा गया था कि राजधानी दिल्ली से लुधियाना की उड़ान में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद चालक दल के 5 सदस्यों समेत कुल 41 लोगों को क्वॉरंटीन किया गया.
वहीं, मंगलवार को इंडिगो ने कहा था कि 25 मई की शाम को उसकी चेन्नई से कोयंबटूर की उड़ान में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.
एहतियात के बाद भी फ्लाइट में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव
25 मई को घरेलू विमान सेवा शुरू करने से पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने SOP जारी किया था, जिसमें कोरोना से बचने के लिए एहतियातन सभी कदम उठाने का निर्देश दिया गया था. इसमें सख्ती से लोगों की स्क्रिनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई दिशा-निर्देश दिए गए थे. लेकिन इसके बाद भी अब फ्लाइट में यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)