ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका हमले में 359 लोगों की मौत, 9 भारतीयों के शव लाए गए भारत

श्रीलंकाई पुलिस अब तक 58 संदिग्धों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर चुकी है

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर वाले दिन हुए सिलसिलेवार आत्मघाती बम धमाकों में 10 भारतीयों की भी मौत हो गई. इसमें से 9 भारतीयों के शव भारत लाए जा चुके हैं. इन 9 भारतीयों के शव चार अलग-अलग विमानों से बंगलुरु और हैदराबाद लाए गए.

इस हमले में मारे गए कम से कम 34 विदेशी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है. इनमें दस भारतीयों के अलावा तीन डेनमार्क से और जापान, नीदरलैंड, पुर्तगाल, बांग्लादेश, स्पेन के एक-एक नागरिक थे. चीन, सऊदी अरब, तुर्की के दो-दो नागरिकों के अलावा ब्रिटेन के छह नागरिक भी मृतकों में शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट
  • श्रीलंका आत्मघाती बम धमाकों में मृतकों की संख्या बढ़कर 359 हुई
  • इस हमले में शामिल 9 लोगों में एक महिला की भी हुई पहचान
  • इस्लामिक स्टेट ने ली धमाकों की जिम्मेदारी
  • श्रीलंका में अब भी ‘हाई अलर्ट’ जारी
  • श्रीलंका रक्षामंत्री का दावा, क्राइस्टचर्च हमले का बदला था ईस्टर हमला

भारतीय उच्चायोग ने भारत लाए गए सभी शवों की जानकारी जारी की है. इनके नाम हैं- एस आर नागराज, एच शिवकुमार, के जी हनुमंतरायप्पा, के एम लक्ष्मीनारायण, एम रंगप्पा, वी तुलसी राम, ए मारेगौड़ा, एच पुत्तराराजू और आर लक्ष्मण गौड़ा.

21 अप्रैल को श्रीलंका में हुए आत्मघाती बम धमाकों में मृतकों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है. कम से कम 500 लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में शामिल नौ लोगों में से आठ की पहचान कर ली गई है, इनमें से एक महिला है. श्रीलंकाई पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 60 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

इस्लामिक स्टेट ने ली धमाकों की जिम्मेदारी

श्रीलंका ईस्टर धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी ग्रुप इस्लामिक स्टेट ने ली है. इस्लामिक स्टेट की आधिकारिक समाचार एजेंसी अल-अमाक ने दावा किया है कि 'आत्मघाती हमलावार इस्लामिक स्टेट के लड़ाके थे.' इस्लामिक स्टेट ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया है कि ईस्टर के मौके पर हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ है. इस वीडियो में तीन आत्मघाती हमलावरों के फोटो थे.

श्रीलंकाई पुलिस अब तक 58 संदिग्धों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर चुकी है
कोलंबो में धमाके के बाद श्रीलंकाई सेना के सैनिकों ने सेंट एंथोनीस श्राइन के आसपास के इलाके का किया घेराव
(फोटो: PTI)

इस बीच आतंकी हमले में मारे गए लोगों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया. श्रीलंका ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया था और इस दौरान कोलंबो में सफेद झंडे लहराए गए.

श्रीलंकाई पुलिस ने संदिग्ध बाइक को विस्फोट से उड़ाया

सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद श्रीलंका में अब भी ‘हाई अलर्ट’ जारी है, जिसके चलते पुलिस ने बुधवार को सिनेमाघर के पास खड़ी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को विस्फोट से उड़ा दिया. पुलिस ने बताया कि दक्षिणी कोलंबो में सवॉय सिनेमा के पास के इलाके को खाली कराकर बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध मोटरसाइकिल पर नियंत्रित विस्फोट किया. हालांकि मोटरसाइकिल से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ.

श्रीलंका पुलिस ने सभी वाहन चालकों से कहा है कि वो शहर में कहीं भी अपना वाहन खड़ा करने पर अपना टेलीफोन नंबर वाहन के पास छोड़कर जाएं.

0
श्रीलंकाई पुलिस अब तक 58 संदिग्धों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर चुकी है
श्रीलंका में होटल में हुए हमले के बाद जांच करता सुरक्षा कर्मचारी
(फोटो: PTI)

क्राइस्टचर्च हमले का बदला था ईस्टर हमला

श्रीलंका के रक्षामंत्री रुवन विजयवर्धने ने मंगलवार को दावा किया था कि ईस्टर हमला पिछले महीने क्राइस्टचर्च में हुए हमले का बदला था. इस हमले में श्वेत वर्चस्ववादी ने एक मस्जिद पर हमला कर 50 मुस्लिमों को मौत के घाट उतार दिया था.

इस बीच कोलंबो में अमेरिकी दूतावास ने अपने देश के यात्रियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है और कहा कि आतंकवादी ग्रुप कुछ और धमाके की साजिश रच सकते हैं.

श्रीलंका में तमिल टाइगर्स और सरकार के बीच गृहयुद्ध समाप्त होने के बाद रविवार को हुए आत्मघाती विस्फोट सबसे खतरनाक थे. गृहयुद्ध 1983 में शुरू हुआ था और 2009 में प्रभाकरन की मौत के साथ खत्म हो गया था. श्रीलंका में ईसाइयों की आबादी करीब 7%, बौद्धों की 70%, हिंदू 12% और मुस्लिम आबादी करीब 10% है.

धमाकों के बारे में जानकारी होने से अमेरिका का इनकार

श्रीलंका में अमेरिका के राजदूत ने इस बात से इनकार किया है कि उनके देश ने रविवार के दिन ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों की कोई पूर्व सूचना कोलंबो सरकार को दी थी. अमेरिकी राजदूत अलीना टेपलिट्ज ने सीएनएन टीवी से कहा, ‘‘इन हमलों को लेकर हमारे पास कोई जानकारी नहीं थी.’’

उन्होंने सीएनएन से हुई बातचीत में कहा, ‘‘मैं दूसरों के बारे में नहीं कह सकती, मुझे नहीं पता कि श्रीलंका सरकार के पास जानकारी का क्या सोर्स है. मैं केवल इतना बता सकती हूं कि हमारे पास पहले से कोई जानकारी नहीं थी.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्रीलंकाई पुलिस अब तक 58 संदिग्धों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर चुकी है
श्रीलंका में एक चर्च के बाहर सुरक्षाबल
(फोटो: PTI)

मृतकों की याद में पूरे श्रीलंका में मौन

श्रीलंका ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक मनाया गया और इस मौके पर सार्वजनिक इमारतों पर राष्ट्रीय झंडे को आधा झुका दिया गया. मृतकों की याद में पूरे श्रीलंका में तीन मिनट का मौन रखा गया.

एक सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि इनमें से एक आतंकी जिसने नीली शर्ट और जींस पहनी हुई है, वह एक बैकपैक लेकर आराम से टहलता हुआ चर्च में हो रही ईस्टर कार्यक्रम में शामिल होता है और खुद को उड़ा देता है.

इस बीच, कोलंबो में पुलिस ने अलर्ट जारी कर कहा है कि विस्फोटकों से भरी एक वैन या ट्रक कोलंबो में हो सकती है. इसके बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×