ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, दो कारोबारियों की भी मौत

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए और मारे गए बिजनेसमैन "आतंकवादी समर्थक" थे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्भू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षा बलों (Security Forces) के सर्च ऑपरेशन के दौरान दो बिजनेसमैन सहित चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए और मागे गए दो अन्य बिजनेसमैन "आतंकवादी समर्थक" थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए दोनों व्यवसायी की पहचान डॉ. मुदासिर गुल और अल्ताफ भट के रूप में हुई, जो हैदरपोरा के व्यावसायिक परिसर में दुकानें चलाते थे.

मुदसिर गुल, दंत चिकित्सक, प्रशिक्षण द्वारा, परिसर में एक कंप्यूटर केंद्र चलाते थे. अल्ताफ भट कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक थे और वहां हार्डवेयर और सीमेंट की दुकान भी चलाते थे.

0

परिवार ने सुरक्षाबलों पर लगाया आरोप

दोनों के परिवारों का आरोप है कि सुरक्षा बलों ने व्यापारियों को मारा, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों या तो आतंकवादी गोलीबारी में मारे गए या फिर गोलीबारी के दौरान मारे गए. परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने हालांकि कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण शव परिवारों को नहीं सौंपे जा सकते. पुलिस ने कहा कि चारों शवों को श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में दफनाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"आतंकवादी गतिविधि में शामिल थे दोनों व्यवसायी"

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुदासिर का कंप्यूटर सेंटर और एक फर्जीं कॉल सेंटर था, जिसमें छह कंप्यूटर थे. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो पिस्तौल बरामद हुई हैं और व्यावसायिक परिसर में चलाए जा रहे कॉल सेंटर का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर में पिछले कुछ महीनों से लगातार आतंकी हमलों की घटनाएं हो रही हैं. रविवार 14 नवंबर की शाम श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में हुई आतंकी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×