ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंट स्टीफंस कॉलेज में शहीदों के बच्चों के लिए तीन सीटें रिजर्व

सेंट स्टीफंस कॉलेज ने आने वाले सत्र में शहीदों के बच्चों के लिए 3 सीटें आरक्षित करने का फैसला किया है. 

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली यूनिर्वसिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने आने वाले सत्र में शहीदों के बच्चों के लिए 3 सीटें आरक्षित करने का फैसला किया है. कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो गई है. कॉलेज में 3 सीटें उन शहीदों के बच्चों के लिए रिजर्व रखी जाएगी, जो देश के लिए शहीद हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्टीफंस कॉलेज ने 22 मई को रात 9 बजे से एप्लिकेशन के लिए स्टूडेंट्स को इन्वाइट किया था. ये कॉलेज अपनी कटऑफ लिस्ट अलग से निकालते हैं. माइनॉरिटी कॉलेजों में रजिस्टर करने के लिए स्टूडेंट्स को पहले यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन करना होगा.
0

डीयू में पांच माइनॉरिटी कॉलेजों में से एक कॉलेज ने 10 कोर्सेज के लिए 410 सीटों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री और केमेस्ट्री शामिल है.

दोनों क्रिश्चियन माइनॉरिटी कॉलेज (सेंट स्टीफंस कॉलेज और जीजस एंड मैरी कॉलेज) और चारों सिख माइनॉरिटी कॉलेज (श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स और माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमिन) में अप्लाई करने के लिए अलग से फॉर्म भरना होगा.

स्टूडेंट्स पहले यूनिवर्सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे फिर रजिस्ट्रेशन नंबर को कॉलेज के फॉर्म में भी भरेंगे. फॉर्म भरने की आखिरी डेट 12 जून को शाम बजे तक होगी.


(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×