ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यों में लॉकडाउन:1 जून से कहीं मिलेगी ढील,कहीं कड़ाई जारी रहेगी

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन लगा रहेगा.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना की दूसरी लहर पीक पर आने के बाद नीचे जाती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन अब भी कई राज्यों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. वहीं कुछ राज्य धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट देने की ओर बढ़ रहे हैं. यहां कोविड प्रतिबंधों में राहत दी जा रही है या कुछ जिलों में ही लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां जानिए राज्यवार स्थिति-

  • महाराष्ट्र: देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन लगा रहेगा.
  • उत्तर प्रदेश: यूपी में 1 जून से जिन जिलों में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 30 मई को 600 से अधिक है, वहां कर्फ्यू में किसी तरह की छूट लागू नहीं होंगी. ऐसे 20 जिले हैं.वहीं बाकी के 55 जिलों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू ही लागू रहेगा.
  • हरियाणा: राज्यव्यापी लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाने की घोषणा की, हालांकि, कुछ बड़ी छूट का ऐलान भी किया गया जिसमें शॉपिंग मॉल को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट शामिल है.
  • दिल्ली: दिल्ली में औद्योगिक गतिविधियों में छूट दी गई है लेकिन कर्फ्यू को 7 जून तक बढ़ाया गया है.
  • पंजाब में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए प्रतिबंधों को 10 जून तक बढ़ा दिया गया है. वहीं राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
  • पश्चिम बंगाल में कोविड प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. बता दें बंगाल में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है.
  • हरियाणा में लॉकडाउन 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लेकिन इसमें कुछ छूट भी दी जाएंगी.
  • दक्षिण भारत: कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी 7 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा. वहीं केरल में 9 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. हालांकि इस दौरान कुछ छूटें भी दी जाएंगी.
  • गुजरात: गुजरात में 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू को 4 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इन शहरों में ऑडिटोरियम, थिएटर, मॉल, वाटर पार्क, स्पा और जिम जैसी जगहें, जहां सार्वजनिक भीड़ इकट्ठी होती है, वह बंद रहेंगी.
  • मध्यप्रदेश में अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई हैं. धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा. वहीं 31 मई के बाद भी वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा.

पढ़ें ये भी: संडे व्यू:भारत के लैटिन अमेरिका बनने का डर,काफिला कैसे लुटा PM जी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×