तूफान फानी की वजह से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट (NEET) की परीक्षा देने वाले छात्रों ने एचआरडी मिनिस्ट्री से एग्जाम की डेट आगे बढ़ाने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि इस परीक्षा की तारीख 5 मई की बजाय आगे बढ़ा दी जाए.
फानी तूफान शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे ओडिशा के पुरी में टकराया. तूफान के तटों से टकराते ही तेज हवाएं चलने लगीं और भारी बारिश भी हुई. इस तूफान के चलते ही लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया
फानी तूफान से ओडिशा में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई जिलों में लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. तूफान के चलते सभी दुकाने, स्कूल और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं. ओडिशा के लगभग 11 जिलों में अलर्ट जारी है.
ट्विटर पर लगाई गुहार
ट्विटर पर कई छात्रों ने अपनी समस्याएं बताई हैं. जिन छात्रों को शनिवार यानी 5 मई को नीट परीक्षा में बैठना है, वो फिलहाल तूफान से हुए नुकसान को झेल रहे हैं. साथ ही कई तरह की परेशानियों से भी गुजर रहे हैं. इसीलिए उन सभी छात्रों ने कहा है कि परीक्षा की डेट आगे बढ़ाई जाए. छात्रों का कहना है कि वो एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं. क्योंकि ओडिशा सहित कुछ अन्य राज्यों में ट्रेन और फ्लाइट्स सर्विस धीमी है. तूफान के चलते कई ट्रेनों और फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है.
चुनाव के चलते हुआ था बदलाव
चुनाव के चलते नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) के कई परीक्षा केंद्रों को भी बदला गया था. जिसे लेकर छात्रों में काफी कंफ्यूजन था. नीट परीक्षा 5 और 6 मई को है, लेकिन 6 मई को ही पांचवे चरण का मतदान होना है. इसी के चलते परीक्षा केंद्रों में बदलाव हुए हैं. छात्रों को मैसेज भेजकर नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा गया. इसमें हजारों छात्रों का सेंटर बदल दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)