मध्य प्रदेश में खंडवा जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम सिहाडा स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में दो छात्रों से शौचालय साफ कराने का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है.
मंगलवार को वायरल हुए इस वीडियो में कक्षा चौथी के दो छात्र झाडू से शौचालय साफ करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोमवार को बनाया गया है. इसके वायरल होने के बाद बच्चों के परिजन स्कूल की प्रधान शिक्षिका गुलाब सोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हेड मास्टर ने कहा- ‘इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई’
कुछ खबरों में दावा किया गया है कि छात्रों को सफाई के लिए अतिरिक्त अंक दिये जाने का वादा किया गया था. वहीं, अपने विरूद्ध लगाये गये आरोप को नकारते हुये स्कूल की हेड मास्टर गुलाब सोनी ने सफाई देते हुए कहा-
‘‘शौचालय की दीवार पर कीचड़ हो गया था. सोमवार को आधी छुट्टी के दौरान बच्चे बाहर निकले. शौचालय की दीवार पर कीचड़ था. वहां पर बच्चों ने टाइल्स पर पानी डालकर उसे साफ कर दिया. इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई. हम हमारे यहां हर महीने में दो बार शौचालय की सफाई करवाते हैं.’’
डीएम बोलीं- ‘सफाई कराई, तो अच्छा है’
इसी बीच, खंडवा जिले की कलेक्टर तन्वी सुंदरियाल इस पूरे मामले को सकारात्मक रूप में ले रही हैं. वह इस मामले को अच्छा काम बताती हैं. तन्वी ने प्रधान शिक्षिका का पक्ष लेते हुए कहा-
अगर सफाई कराई है तो अच्छा है. जापान में सारे बच्चे काम में लगे रहते हैं, इसलिए उन्हें लगता है कि ये स्कूल हमारा है. अगर किसी एक जाति विशेष से ही शौचालय साफ कराया जाता तो गलत होता. बच्चे शौचालय क्या पूरे स्कूल परिसर को साफ करते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है.
बता दें, ग्राम सिहाडा के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के परिजन स्कूल शौचालय की तरफ चले गये थे. उन्होंने जैसे ही बच्चों को सफाई करते देखा, मोबाइल से वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद हेड मास्टर गुलाब सोनी छुट्टी पर चली गयी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)