ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

CBSE पेपर लीक: 3 अरेस्ट, गूगल ने दिया सूचना देने वाला का मेल 

CBSE की 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गूगल ने मुहैया कराया लीक की सूचना देने वाले का ई-मेल

गूगल ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को वह ई-मेल एड्रेस मुहैया करा दिया है, जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को दसवीं की मैथ्स पेपर लीक की जानकारी दी गई थी. हालांकि इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. इस बीच इस मामले में 60 लोगों से पूछताछ हो चुकी है. तीन लोग गिरफ्तार किए गए है. अभिभावकों में इसे लेकर बेहद नाराजगी है

5:26 PM , 31 Mar

सोशल मीडिया पर वायरल हिंदी का पर्चा फेक : सीबीएसई

सीबीएसई ने कहा है व्हाट्स एप, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर 12वीं क्लास के हिंदी (इलेक्टिव) का जो पर्चा वायरल हो रहा वह फेक है. बोर्ड ने कहा है लोगों को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:16 PM , 31 Mar

पॉलिटकल साइंस का पेपर भी लीक होने का दावा

पेपर लीक मामले के व्हिस्लब्लोओर ने दावा किया है सीबीएसई की 12वीं के पॉलिटिकल साइंस का पर्चा भी लीक हुआ है. वह यूट्यूब के जरिये पेपर लीक करने वाले इस शख्स के संपर्क में आया था. व्हीसल ब्लोअर का दावा है कि उसने इस बारे में 17 मार्च को सीबीएसई, पीएम और पुलिस को अलर्ट कर दिया था लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. उसने कहा कि वह सौ फीसदी निश्चित है कि पॉलिटिकल साइंस का पेपर भी लीक हुआ था.

0
2:58 PM , 31 Mar

3 आरोपी गिरफ्तार

सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीएसई पेपर लीक के तार बिहार से भी जुड़ने लगे हैं. पटना के कुछ कोचिंग इंस्टीट्यूट भी पुलिस के राडार पर है. इसके अलावा झारखंड से नौ नाबालिगों को जुवेनाइल एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है.

1:18 PM , 31 Mar
स्नैपशॉट
  • छात्रों का प्रदर्शन जारी
  • CBSE की 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च को हुई थी
  • 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी.
  • पेपर लीक की वजह से दोबारा परीक्षा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 31 Mar 2018, 10:41 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×