बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्वामी ने मांग की है कि बीजेपी मालवीय को उनके पद से हटाए.
9 सितंबर को स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ''कल तक अगर मालवीय को बीजेपी आईटी सेल से नहीं हटाया गया तो इसका मतलब होगा कि पार्टी मेरा बचाव नहीं करना चाहती. चूंकि पार्टी में कोई मंच नहीं है जहां मैं काडर की राय मांग सकता हूं, इसलिए मुझे खुद अपना बचाव करना होगा.''
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘’बीजेपी आईटी सेल बदमाशी कर रहा है. इसके कुछ सदस्य मुझ पर निजी हमले करने के लिए फेक आईडी ट्वीट्स कर रहे हैं. अगर मेरे नाराज फॉलोअर्स जवाब में व्यक्तिगत हमले करते हैं तो मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, जैसे बीजेपी को पार्टी की बदमाश आईटी सेल के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.’’
जब एक फॉलोअर ने स्वामी से इस मामले को नजरअंदाज करने को कहा था तो उन्होंने जवाब दिया था, ''मैं नजरअंदाज कर रहा हूं, लेकिन बीजेपी को उनको बाहर करना चाहिए. एक मालवीय चरित्र गंदगी के साथ दंगा फैला रहा है. हम मर्यादा पुरुषोत्तम की पार्टी हैं न कि रावण या दुशासन की.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)