ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड पर BJP नेता स्वामी बोले-PMO से नहीं होगा,गडकरी को दें जिम्मा

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को हटाने की बात पर सुब्रमण्यम स्वामी ने क्या कहा?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के बढ़ते मामले और बद से बदतर हो रहे हालात के बीच बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि कोरोना से पूरी लड़ाई को लड़ने का जिम्मा प्रधानमंत्री मोदी को नितिन गडकरी को सौंप देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय पर उंगली उठाते हुए कहा कि पीएमओ पर सिर्फ निर्भर रहने से काम नहीं चलेगा.

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा,

भारत कोरोनोवायरस महामारी से बच जाएगा जैसे उसने इस्लामिक आक्रमणकारियों और ब्रिटिश साम्राज्यवादियों से बचा था. हम एक और लहर का सामना कर सकते हैं, जो बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है जब तक कि सख्त सावधानी नहीं बरती जाती. इसलिए मोदी को गडकरी को इस युद्ध की कमान सौंपनी चाहिए. पीएमओ पर भरोसा करना बेकार है.

स्वामी ने एक ट्विटर यूजर का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “राजनाथ भी बहुत सक्षम मंत्री हैं. लेकिन वह पहले से ही रक्षा की जिम्मेदारी उठाए हुए हैं, कैबिनेट में नंबर 2 रैंक पर हैं.”

वहीं जब एक यूजर ने ट्विटर पर स्वास्थ्य मंत्री को हटाने की बात कही तो स्वामी ने डॉक्टर हर्षवर्धन का बचाव करते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा,

नहीं, नहीं. हर्षवर्धन को फ्री हैंड की इजाजत नहीं है. वह अपने अधिकार का दावा करने के लिए बहुत विनम्र हैं. गडकरी के साथ वह बेहतर करेंगे. 

सुब्रमण्यम स्वामी लगातार सरकार की आलोचना करते आए हैं, इससे पहले उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, “सरकार को यह कहना बंद कर देना चाहिए कि कितना ऑक्सीजन हमारे पास उपलब्ध है. बल्कि यह कहना चाहिए कि कितनी हमने सप्लाई की है और किन-किन अस्पतालों में इसे भेजी गई है.”

“पिछले साल अक्टूबर में ही स्टैंडिंग कमेटी फॉर हेल्थ ने यह चेताया था कि ऑक्सीजन सिलेंडर और सप्लाई की भारी किल्लत है. सरकार ने उसकी कोई परवाह नहीं की.”
सुब्रमण्यम स्वामी

बता दें कि लगातार 12 से ज्यादा दिन से देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. अबतक भारत में कोरोना से मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×