ADVERTISEMENTREMOVE AD

“पेट्रोल 40 रु बेचे सरकार, ज्यादा वसूलना जनता का शोषण” - स्वामी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों आम आदमी की जेब के लिए काफी खर्चीली साबित हो रही हैं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. राज्यसभा सांसद ने तेल की बढ़ती कीमतों को सरकार द्वारा जनता का शोषण बताया है. स्वामी ने ट्वीट में लिखा कि सरकार 30 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल खरीदती है और बाकी 60 रुपये का टैक्स लगता है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. 6 दिसंबर को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर चली गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, “90 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल कीमत जनता का सरकार द्वारा शोषण है. पेट्रेल की कीमत 30 रुपये प्रति लीटर है, बाकी 60 रुपये बस हर तरह का टैक्स है. मेरे हिसाब से, पेट्रोल ज्यादा से ज्यादा 40 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बिकना चाहिए.”

मुंबई में पिछले 10 दिन क्या रही कीमत?

मुंबई में पिछले करीब 10 दिनों की कीमतों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पेट्रोल की कीमतें रोजाना औसतन 0.17 ₹/लीटर बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों आम आदमी की जेब के लिए काफी खर्चीली साबित हो रही हैं.

  • 7 दिसंबर - ₹90.34/लीटर
  • 6 दिसंबर - ₹90.05/लीटर
  • 5 दिसंबर - ₹89.78/लीटर
  • 4 दिसंबर - ₹89.52/लीटर
  • 3 दिसंबर - ₹89.33/लीटर
  • 2 दिसंबर - ₹89.16/लीटर
  • 1 दिसंबर - ₹89.02/लीटर
  • 30 नवंबर - ₹89.02/लीटर
  • 29 नवंबर - ₹89.02/लीटर
  • 28 नवंबर - ₹88.81/लीटर

(कीमतें गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक)

दूसरे शहरों में भी आसमान छू रहीं कीमतें

दिल्ली से लेकर दक्षिण राज्यों तक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल ने लोगों को निराश कर दिया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब ₹83.71/लीटर है, वहीं चेन्नई में और बैंगलुरू में भी पेट्रोल ₹86.51/लीटर बिक रहा है. डीजल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है.

स्वामी के समर्थन में लोग, ट्रेंड हुआ #PetrolPrice

सुब्रमण्यम स्वामी के पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर किए गए ट्वीट को 83 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं करीब 20 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.

स्वामी के ट्वीट के बाद यूजर्स ने ट्विटर पर #PetrolPrice हैशटैग ट्रेंड किया और कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के 2012 में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर किए गए ट्वीट्स भी खोज निकाले, और उन्हें शेयर कर सरकार से सवाल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×