नए साल पर सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर सस्ता करने का फैसला लिया है. सरकार ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर पर 5.91 रुपये और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 120.50 रुपये घटा दिए हैं. रसोई गैस के दामों में यह एक महीने के भीतर दूसरी कटौती है.
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर अब 494.99 रुपये का मिलेगा. अब तक इसकी कीमत 500.90 रुपये थी. कॉर्पोरेशन के मुताबिक, नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू होंगी.
एक महीने में दूसरी बार कम हुए दाम
इस महीने यह लगातार दूसरा मौका है जब एलपीजी के दाम कम हुए है. इससे पहले, एक दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी थी. बता दें कि जून से लगातार छह महीने तक इसके दाम बढ़े थे.
बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 120.50 रुपये सस्ता
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत कम होने और अमेरिकी डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट की मजबूती के चलते विपणन कंपनियों के लिए इस ईंधन के दाम में कमी की गुंजाइश बनी है.
इस कटौती के बाद 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 689 रुपये होगी. इससे पहले, एक दिसंबर को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 133 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी थी.
एलपीजी की औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और फॉरेन करेंसी एक्सचेंज रेट के अनुसार एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं जिसके आधार पर सब्सिडी की रकम में हर महीने बदलाव होता है. ऐसे में जब अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ती हैं तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जब कीमतें कम होती है तो सब्सिडी में कटौती की जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)