ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुदर्शन ने रेत पर बनाई मिस वर्ल्ड की आकृति, मानुषी बोलीं- थैंक्यू

सुदर्शन ने रेत पर आकृति बनाकर मानुषी छिल्लर को दी बधाई

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जाने माने रेत कला के आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर को अपने तरीके से बधाई दी है. उन्होंने पुरी तट पर रेत से मानुषी का चेहरा बनाते हुए शुभकामनाएं दी. सुदर्शन ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘‘मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने पर बधाई देने के लिए पुरी तट पर मेरी रेत कला. भारत को तुमने गौरवांतित किया.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

समुद्र पर बनाई आर्ट में मानुषी छिल्लर का चेहरा नजर आ रहा है और उनके सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजा है. सिर के पीछे तिरंगा बना है. चेहरे के पास अंग्रेजी में लिखा है- बधाई हो मानुषी छिल्लर और नीचे मिस वर्ल्ड 2017.

इसके बाद मानुषी ने भी ट्विटर पर सुदर्शन को रिप्लाई किया और लिखा, ''धन्यवाद! आपकी कला खूबसूरत है''.

चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मानुषी ने खिताब अपने नाम किया. 17 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी के सिर यह ताज सजा है. इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थीं. हरियाणा में पैदा हुईं 20 साल की मानुषी ने इससे पहले मिस इंडिया-वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया था.

मानुषी के पैरेंट्स डॉक्टर हैं. मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन से पढ़ाई की है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "केवल एक चीज जो मैं मानती हूं वो निश्चित रूप से अनिश्चितता है, जो इस ताज के साथ जुड़ी हुई है और यही इसकी विशेषता है." मानुषी ने ये भी कहा था कि उन्हें ताज जीतने का पूरा भरोसा है.खिताब के अलावा, मानुषी ने 'ब्यूटी विद ए पर्पस' पुरस्कार भी जीता.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×