ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुधीर भारद्वाज बने नए CIC, 4 अन्‍य सूचना आयुक्त भी नियुक्त

मुख्य सूचना आयुक्त की हुई नियुक्ति, वनजा सरना एकमात्र महिला सूचना आयुक्त.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने सुधीर भार्गव को नया मुख्‍य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है. इसके अलावा केन्द्रीय सूचना आयोग में चार नए सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति की गई है.

केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्‍त समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं. लेकिन उसे अभी सिर्फ तीन सूचना आयुक्तों के साथ काम करना पड़ रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरना होंगी इकलौती महिला इंफॉर्मेशन कमिश्नर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व IFS ऑफिसर यशवर्धन कुमार सिन्हा (पूर्व IRS ऑफिसर) वनजा एन. सरना (पूर्व IAS ऑफिसर) नीरज कुमार गुप्ता, पूर्व कानून सेक्रेटरी सुरेश चंद्र की केंद्रीय सूचना आयोग में इंफॉर्मेशन कमिश्नर के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है.

केंद्रीय सूचना आयोग में वनजा एन. सरना एकमात्र महिला सूचना आयुक्त होंगी. 1980 बैच की अधिकारी रहीं सरना केंद्रीय उत्पाद और सीबीईसी की प्रमुख थीं.

नियुक्ति‍ में पारदर्शिता रहे, इसलिए वेबसाइट पर डाली जाए जानकारी: SC

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों में पारदर्शिता बनाए रखने और खोज समितियों और आवेदकों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा था.

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वालों में लोकेश बत्रा ने नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड करने के निर्देश को पूरा करने में नाकाम रही.

बत्रा ने कहा, ‘‘सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन न करते हुए, पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वेबसाइट पर इसका विवरण अपलोड नहीं किया.’’

सुनवाई के दौरान केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सर्च कमेटी ने सीआईसी के पदों लिए नामों का चयन कर लिया गया है और जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने केन्द्र सरकार को सीआईसी और सूचना आयुक्तों पर सर्च समिति के विवरण को वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया था.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×