शिरोमणी अकाली दल प्रमुख और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि वह कभी भी पंजाब से बाहर एक्टर अक्षय कुमार से नहीं मिले हैं. फरीदकोट में धार्मिक ग्रंथों के अपमान के मामले में एसआईटी को उन्होंने यह बयान दिया. एसआईटी ने इस मामले में उनसे एक घंटे तक पूछताछ की.
कैसे आया अक्षय कुमार का नाम?
बता दें कि तीन साल पहले पंजाब के फरीदकोट में सिखों के पवित्र ग्रंथ 'गुरु ग्रंथ साहिब' अपमान के मामले में एसआईटी ने अक्षय को समन भेजा था. उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पवित्र ग्रंथ के अपमान के केस में माफी दिलवाने के लिए सुखबीर बादल के साथ एक मीटिंग की थी. अक्षय का नाम न्यायमूर्ति रंजन सिंह आयोग की रिपोर्ट में सामने आया. जिसे इस साल अगस्त में पंजाब विधानसभा में पेश किया गया. हालांकि अक्षय कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्होंने कभी भी राम रहीम से मुलाकात नहीं की.
इससे पहले एसआईटी ने इस मामले में कई अधिकारियों से पूछताछ की है. इसके अलावा पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को भी तलब किया गया था. एसआईटी ने 16 नवंबर को उनसे पूछताछ की थी.
SIT से सुखबीर ने क्या कहा?
सुखबीर सिंह बादल से एसआईटी की तरफ से पूछा गया कि क्या वह मुंबई में कभी अक्षय कुमार से मिले थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं अपने जीवन में पंजाब के बाहर अक्षय से कभी नहीं मिला हूं. पंजाब में एक खेल कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी. बादल ने उन पर चल रही एसआईटी की जांच को साजिश करार देते हुए इसे एक राजनीति से प्रेरित बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)