ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनील अरोड़ा बने मुख्य चुनाव आयुक्त, संभाला कार्यभार

सुनील अरोड़ा ने मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह ली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व IAS अफसर सुनील अरोड़ा ने रविवार को देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) का पदभार संभाल लिया है. 2019 लोकसभा चुनाव सुनील अरोड़ा की निगरानी में ही होंगे.

अरोड़ा को बीते साल सितंबर महीने में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. राजस्थान कैडर के 1980 बैच के IAS अफसर सुनील अरोड़ा फाइनेंस, टेक्सटाइल और प्लानिंग कमीशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी काम कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

  • साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अफसर हैं
  • फाइनेंस, टेक्सटाइल और प्लानिंग कमीशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में काम कर चुके हैं
  • साल 1999-2000 के दौरान सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में ज्वॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं
  • वे पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे, जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था.
  • राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में पोस्टेड रहे हैं
  • साल 1993-1998 के दौरान वह राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव रहे
  • साल 2005-2008 के दौरान वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे
  • राज्य के इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस, इंडस्ट्रीज एंड इंवेस्टमेंट डिपार्टमेंट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×