नोएडा (Noida) में सुपरटेक ट्विन टावर्स (Supertech Twin Towers) को गिरा दिया गया है. इस कार्रवाई को महज 9 सेकंड में ही अंजाम दे दिया गया. टावर्स विध्वंश के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए थे लेकिन इसके बावजूद बहुत बड़ी मात्रा में धूल का गुबार आसपास फैला नजर आया. इस पूरी कार्रवाई में 915 रेसिडेंशियल फ्लैट्स और 21 दुकानों को ध्वस्त किया गया है.
3700 किलो विस्फोटक का उपयोग
30 मंजिला की इन दो इमारतों को गिराने से पहले आसपास की बिल्डिंगों को खाली करवा लिया गया था. साथ ही इलाके में ट्रैफिक भी रोक दिया गया था और 10 किलोमीटर तक नो फ्लाई जोन भी घोषित किया गया था. ट्विन टावर को गिराने के लिए 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. टावर में 9642 जगहों पर विस्फोटक लगाए गए थे. ये विस्फोटक कॉलम में और दीवारों में भरे गए थे. इस पूरी कार्रवाई को ठीक ढंग से अंजाम देने के लिए 560 पुलिसकर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 कर्मी, और 4 क्विक रिस्पांस टीम को भी तैनात किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)