ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जानिए एक्सपर्ट्स की राय

आधार पर आए फैसले के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़े जानकारों ने अपनी राय रखी है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कई प्रावधानों में बदलाव के साथ आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि बैंक खाते खोलने, स्कूलों में दाखिले और मोबाइल कनेक्शन के लिए आधार लिंक करने की जरूरत नहीं होगी.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस एएम खानविलकर के इस फैसले पर तमाम एक्‍सपर्ट्स ने अपनी राय जाहिर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार पर SC का फैसला सहीः पूर्व अटॉर्नी जनरल

देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है. उन्होंने कहा, 'ये अच्छा फैसला है. निजी तौर पर मैं जस्टिस चंद्रचूड़ के फैसले से इत्तेफाक रखता हूं, जिसमें उन्होंने निजता का हनन के आधार पर रद्द करने का कहा था.’

0

निजी कंपनियां नहीं मांग सकती आधारः प्रशांत भूषण

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आधार को संवैधानिक वैधता दी है. लेकिन अब कोई भी निजी कंपनी किसी भी व्यक्ति से आधार कार्ड नहीं मांग सकती है. उन्होंने कहा कि बैंक, मोबाइल कंपनी, स्कूल समेत किसी भी निजी कंपनी के लिए आधार नंबर देना जरूरी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर सुनील जैन का कहना है कि अब फर्जी दस्तावेजों के जरिए आतंकी आसानी से मोबाइल सिम कार्ड हासिल कर लेंगे.

एडवोकेट और पॉलिटिकल कमेंटेटर तहसीन पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बड़ी जीत करार दिया है.

पब्लिक पॉलिसी मामलों के जानकार मेघनाद ने कहा कि आधार में कई बड़ी दिक्कतें थीं, जिन्हें सुधार लिया गया.

राइटर आनंद रंगनाथन का मानना है कि पैन कार्ड और आईटी रिटर्न के लिए आधार का अनिवार्य होना सरकार की बड़ी जीत है.

राइटर और स्‍तंभकार कंचन गुप्ता का कहना है कि पैन कार्ड से आधार लिंक करने की बाध्यता से टैक्स की चोरी नहीं हो पाएगी.

एडवोकेट और कांग्रेस के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट जयवीर शेरगिल ने बैंकों और मोबाइल कंपनियों को हिदायत दी है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वे अपने रिकॉर्ड से लोगों के आधार का डेटा मिटा दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×