ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश का नाम ‘इंडिया’ से ‘भारत’ रखने की याचिका पर SC ने क्या कहा?

याचिका में संविधान में देश का नाम ‘इंडिया’ को ‘भारत’ करने की मांग करते हुए कोर्ट से आग्रह किया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे ने बुधवार को संविधान में संशोधन करके देश का नाम इंडिया से भारत करने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को बताया कि संविधान में इंडिया को पहले से ही भारत कहा गया है. इस याचिका में संविधान में देश का नाम 'इंडिया' को 'भारत' करने की मांग करते हुए कोर्ट से इस बाबत केंद्र को निर्देश देने का आग्रह किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

याचिका पर विचार करने से कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से मना करते हुए कहा कि याचिका को सरकार के लिए एक प्रतिवेदन के रूप में लिया सकता है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा, आप यहां क्यों आए हैं? इंडिया को पहले ही संविधान में भारत कहा गया है.

दिल्ली निवासी याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता अश्विन वैश्य ने दलील दी कि याचिका में संविधान के अनुच्छेद-1 में संशोधन की मांग की गई है. इस पर प्रधान न्यायाधीश बोबड़े ने कहा, हम ऐसा नहीं कर सकते हैं.

याचिकाकर्ता की दलील क्या थी?

उन्होंने दोहराया कि इंडिया को पहले ही संविधान में भारत कहा गया है. वैश्य ने दलील दी कि अंग्रेजी नाम भारत देश की संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, और इसके अलावा इसका मूल ग्रीक है और यह 'इंडिका' शब्द से लिया गया है.

वैश्य ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां 'भारत माता की जय' का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि उन्हें उपयुक्त मंत्रालयों के समक्ष एक प्रस्तुति देने की अनुमति दी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस विशेष याचिका को केंद्र द्वारा एक रिप्रेजेंटेशन के तौर पर माना जाए.

याचिका में दावा किया गया है कि इससे देश के नागरिक औपनिवेशिक अतीत से बाहर निकलेंगे और राष्ट्रीयता में गर्व का अनुभव करेंगे. याचिका में कहा गया कि प्रतीकात्मक प्रतीत होने वाले अंग्रेजी नाम को हटाने से हमारी राष्ट्रीयता में गर्व की भावना पैदा होगी, विशेष रूप से भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी यह गौरव का प्रतीक होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×