ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम्रपाली के फ्लैट बायर्स को बड़ी राहत,SC ने कहा-NBCC घर बना कर दे

फ्लैट खरीदारों से धोखाधड़ी के आरोप में आम्रपाली ग्रुप के सभी प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन रद्द होंगे

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत दी है. शीर्ष अदालत ने एनबीसीसी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों को घर बना कर देने को कहा है.इसके साथ ही आम्रपाली के सभी प्रोजेक्ट्स के रेरा रजिस्ट्रेशन रद्द करने के आदेश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुआई वाली बेंच ने आम्रपाली ग्रुप की सभी कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला दिया. साथ ही ईडी को घर खरीदारों के पैसों की हेराफेरी की जांच का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आम्रपाली ग्रुप ने पैसे की भारी हेराफेरी और गड़बड़ी की है. लिहाजा ईडी कंपनी के डायरेक्टर और दूसरे आला अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करे.

0

‘यह बेहद गंभीर धोखाधड़ी का मामला है, पैसों की भारी हेराफेरी हुई’

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आम्रपाली का लीज कैंसल होने के बाद प्रोजेक्ट पूरा करने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, यह अदालत तय करेगी. साथ ही पैसे कहां से आएंगे इस बारे में भी एक रोडपैम बनाया जाएगा.

अदालत ने आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा था कि कंपनी के मालिकों ने लोगों को धोखा दिया है. यह गंभीर धोखाधड़ी का मामला है. जो भी ताकतवर लोग उनके पीछे खड़े हैं उनमें से किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. सबके खिलाफ क्रिमिनल केस चलेगा. अथॉरिटी और बैंकर्स ने भी लोगों का विश्वास तोड़ने का काम किया है इसलिए खरीदारों को इतनी दिक्कतें उठानी पड़ी हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में हैं आम्रपाली के डायरेक्टर

बहरहाल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आम्रपाली के रुके हुए प्रोजेक्ट में घर खरीदारों में खुशी की लहर दौड़ गई है. आम्रपाली के हजारों फ्लैट खरीदार लंबे वक्त से कंपनी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. बड़ी रकम देने के बावजूद उन्हें फ्लैट खरीदार नहीं मिला था. फ्लैट खरीदारों के मुकदमे के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया और डायरेक्टर की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया. फिलहाल आम्रपाली के सीएमडी समेत अन्य जेल में बंद हैं. जांच में पता चला कि घर खरीदारों को पैसे ने कंपनी के डायरेक्टर और आला अधिकारियों ने अपनी मौज-मस्ती में खर्च किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×