ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 साल पहले फर्जी एनकाउंटर में छात्र को मारा, SC ने यूपी सरकार पर ठोका जुर्माना

Uttar Pradesh पुलिस ने अब से 19 साल पहले फर्जी एनकाउंटर में एक युवक को मार गिराया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर में 19 साल पहले प्रदीप नाम के छात्र को फर्जी एनकाउंटर में मार गिराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) पर सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपी अधिकारियों को बचा रही है. इस मामले में ढिलाई बरती गई.

वर्ष 2002 में बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस ने बीटेक के छात्र प्रदीप को लुटेरा बताकर मुठभेड़ में मार गिराया था. मामले में 3 पुलिसकर्मी जेल जा चुके है. मामले की अग्रिम सुनवाई के लिये 20 अक्टूबर की तारीख तय की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने आदेश में क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ये बहुत गंभीर विषय है कि पीड़ित को 19 साले से इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. कोर्ट ने कहा कि मामले में 2002 में जो क्लोजर रिपोर्ट लगाई गयी वह सिर्फ दोषी पुलिसवालों के पक्ष में है.

सुप्रीम कोर्ट ने माना कि मामले में ट्रायल कोर्ट के आदेशों का भी लगातार उल्लंघन किया गया और आरोपी पुलिसवालों की लंबे समय तक न तो गिरफ्तारी की गयी और ना ही उनकी तनख्वाह को रोका गया, जो की ट्रायल कोर्ट के आदेश में साफ था.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा जिस प्रकार से सरकार आरोपी पुलिसवालों को बचाने का प्रयास कर रही है वह समझ से परे है.

अंत में कोर्ट ने कहा कि जैसा भी हो मामले के तथ्यों को देखते हुए और परस्तिथियों को ध्यान में रखते हुए जो तकलीफें याचिकाकर्ता ने झेली हैं उसके मद्देनजर हम निर्देश देते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार आज से एक सप्ताह के भीतर इस न्यायलय की रजिस्ट्री के साथ सात लाख रूपये की अंतरिम राशि जमा करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवाल

ये कोई पहला मामला नहीं है जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये गए हों इससे पहले भी हाथरस कांड से लेकर हाल ही में गोरखपुर में घटित हुई घटना पर भी उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार पर सवाल उठे हैं.

हाल ही में गोरखपुर में हुए मनीष गुप्ता हत्याकांड में लिप्त पुलिसवालों की अब तक गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित परिजन लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस क्या खुद अपने साथियों को नहीं ढूंढ पा रही और उत्तर प्रदेश सरकार का इस ओर रुख इतना नरम क्यों है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×