ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अवमानना’ केस: SC ने कुणाल कामरा, रचिता तनेजा को जारी किए नोटिस

शीर्ष अदालत के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट्स का मामला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा और कॉमिक आर्टिस्ट रचिता तनेजा को शीर्ष अदालत के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट्स के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. कोर्ट ने इन दोनों से ही 6 हफ्तों में जवाब देने के लिए कहा है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो कामरा और तनेजा के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर वह शुक्रवार को फैसला सुनाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कामरा ने कथित अपमानजनक ट्वीट तब किए थे जब साल 2018 में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने अग्रिम जमानत याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा खारिज करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी और शीर्ष अदालत में सुनवाई चल रही थी.

वहीं, तनेजा द्वारा तस्वीरों के साथ पोस्ट किए गए तीन ट्वीट्स के आधार पर उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही की मांग की गई है. ये ट्वीट कथित रूप से सुप्रीम कोर्ट के जजों और उनके फैसलों के प्रति घृणित, अपमानजनक और जानबूझ कर आक्षेप लगाने वाले थे.

एक याचिका में कहा गया कि तनेजा की ये पोस्ट वायरल हो गईं और न्यायपालिका की संस्था पर हमला करने वालों ने इसे खूब शेयर किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×