ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के दूसरे जज ने भी छोड़ा पश्चिम बंगाल से जुड़ा केस

जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने नारदा स्टिंग केस की सुनवाई से अपना नाम वापस ले लिया 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल से जुड़े एक और मामले की सुनवाई से लगातार दूसरे सुप्रीम कोर्ट जज ने हटने का ऐलान किया है. कोलकाता से आने वाले जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने नारदा स्टिंग केस की सुनवाई से अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि, मैं इस केस की सुनवाई नहीं करना चाहता हूं. बता दें कि नारदा स्टिंग (Narada Case) मामले को लेकर खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के कानून मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ममता बनर्जी ने दायर की है याचिका

दरअसल पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों के बाद कुछ टीएमसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. नारदा स्टिंग मामले में चार टीएमसी नेताओं को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद ममता बनर्जी ने भी इसका जमकर विरोध किया. सीएम ममता और कानून मंत्री ने सीबीआई से इस मामले में अपना पक्ष दाखिल करने की अपील की थी, जिसे कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद दोनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

इस मामले को सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने रखा गया था, अब इस याचिका पर जस्टिस विनीत सरन की बेंच सुनवाई करेगी. उन्होंने इसे लेकर कहा कि, ये नया केस है, जो अब हमारे पास आया है. फिलहाल हमने इसकी फाइल पूरी नहीं पढ़ी है. तो इस मामले को हम शुक्रवार को सुनेंगे.
0

जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने भी लिया था नाम वापस

इससे पहले भी पश्चिम बंगाल से जुड़े एक मामले में ऐसा ही देखा गया. जब सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर सीबीआई जांच वाली याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने इसे लेकर कहा था कि, इस मामले को सुनने में मुझे कुछ मुश्किलें हो रही हैं. इसके बाद इस मामले को दूसरी बेंच के लिए रेफर कर दिया गया था.

सीबीआई की तरफ से आरोप लगाया गया है कि इस मामले में टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के कुछ नेताओं ने कार्रवाई में दखल देने की कोशिश की. जिस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ने हलफनामा दाखिल करने की अपील की थी, लेकिन हाईकोर्ट से उसे खारिज कर दिया गया. इस पूरे मामले को अब सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×